नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा बैंक के मुख्य कार्यालय पर निर्धारित/स्थापित किये गये इस कक्ष पर अधिकारियों/कर्मचारियों के पद स्वीकृत किये गये हैं जिनमें उपमुख्य प्रबन्धक, अनुभाग अधिकारी, वरिष्ठ सहायक लिपिक/टाइपिस्ट, सहयोगी, ड्राइवर, माली, दफतरी, चैकीदार, जमादार आदि के पद स्वीकृत किऐ गये हैं।
पदो के अनुरूप कार्यों के सम्पादन हेतु निम्न क्रिया कलाप पूर्ण कराये जाते हैं-
- बैंक पर कार्यरत किसी भी कर्मचारी की भर्ती, नियुक्ति, परिवीक्षा, स्थायीकरण, ज्येष्ठता से सम्बन्धित कार्यों का निष्पादन किया जाता है।
- बैंक पर कार्यरत किसी भी कर्मचारी के वेतन, वेतनवृद्धि, एरियर, यात्रा देयकर, भविष्यनिधि से सम्बन्धित कार्यों का निष्पादन किया जाता है।
- बैंक पर कार्यरत किसी भी कर्मचारी के अवकाश, स्थानान्तरण, प्रशिक्षण सेवा निवृति से सम्बन्धित कार्यों क निष्पादन किया जाता है।
- बैंक पर कार्यरत किसी भी कर्मचारी के सेवा अभिलेखों का रख-रखाव, स्थायीकरण, अनुशासनात्मक कार्यवाही, जाॅच प्रत्यार्वन, छटनी से सम्बन्धित कार्याें का निष्पादन कराया जाता है।
- बैंक तथा बैंक की सभी शाखाओं पर साज-सज्जा से सम्बन्धित समस्त क्रिया कलापों का निष्पादन कराया जाता है।
- बैंक के अन्य सभी कार्य जो किसी दूसरे कक्ष से सम्पादित न हों स्थापना कक्ष से पूर्ण कराये जाते हैं।