प्राथमिक स्तर पर जिला सहकारी बैंक का प्रमुख उददेश्य उन सदस्य कास्तकारों को ऋण एवं अन्य सेवाऐं उपलब्ध कराना है जो इस संस्था के प्राथमिक स्तर के प्रत्यक्ष सदस्य हैं जिसमें की सहकारिता की मूल भावना निहित है एवं मूल रूप से जिस उददेश्य की पूर्ति हेतु इस संस्था की स्थापना की गयी है जिसमें मुख्य रूप से छोटे एवं मध्यम स्तर के कास्तकार हैं जिनका मुख्य कार्य कृषि एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों से जीविका अर्जन करना है। अपनी स्थापना के साथ ही चमोली जिला सहकारी बैंक ने अपने उददेश्यों पर खरा उतरने की कोशिश की है एवं उसमें सफल भी रहा है।

वर्तमान में बैंक की कुल 33 शाखkऐं एवं 78 पैक्स ग्रामीण स्तरों पर कार्यरत हैं एवं अपनी प्राथमिक भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं। सहकारिता का वास्तविक उददेश्य सदस्यों द्वारा लोकतान्त्रिक रूप से निर्मित वह संस्था है जिसके निर्माण में सदस्यों का प्रत्यक्ष योगदान होता है एवं संस्था द्वारा सहकारिता के माध्यम से सदस्यों की वित्तीय एवं गैंर वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जाता है। सहकारी बैंक द्वारा ग्रामीण जनता की विभिन्न प्रकार की ऋण सम्बन्धी जरूरतों को पूरा किया जा रहा है एवं साथ ही साथ अन्य वर्गो एवं कर्मचारियों की जरूरतों के अनुरूप अन्य द्वितीयक वित्तीय एवं गैर वित्तीय सेवाऐं प्रदान की जा रही हैं जिसमें मुख्य रूप से वाहन ऋण, भवन ऋण आदि प्रमुख हैं।