“हमारा उददेश्य”

“वर्ष 2020 में हमारी सहकारी समितियाॅ”

एक ऐसी सहकारी समिति विकसित करना जिसमें कृषकों को एक ही स्थान पर एक सुदृढ, तकनीकी शिक्षित, व्यवसायिक प्रशिक्षित एवं अनुशासित प्रबन्धन के द्वारा साहुकार मुक्त लोकतान्त्रिक व्यवस्था के अन्तर्गत वित्तीय, गैर-वित्तीय एवं कृषिगत सेवाऐं प्राप्त करा सकें।

पैक्स डेवलपमेन्ट सैल

चमोली गोपेश्वर।


पैक्स डेवलपमेन्ट सैल क्या है ?

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के राष्ट्रीय स्तर विचारोपरान्त यह आवश्यक्ता महसूस की गयी कि प्रारम्भिक सहकारी कृषि ऋण समितियों के सर्वांगीण विकास हेतु जनपद स्तर पर एक ऐसा विकास प्रकोष्ठ की आवश्यक्ता है जो जनपद की समस्त प्रारम्भिक ऋण सहकारी समितियों के स्वावलम्बन हेतु विभिन्न स्तरों से व्यवसाय वृद्धि कर स्वावलम्बी एवं सक्षम वनाने हेतु योजनाऐं तैयार करें जिसके लिऐ प्रारम्भिक सहकारी कृषि ऋण समिति विकास प्रकोष्ठ (पी0डी0सी0) का गठन किया गया था।

प्रारम्भिक सहकारी कृषि ऋण समिति (पैक्स) क्या है ?

प्रारम्भिक सहकारी कृषि ऋण समिति का तात्पर्य उस ऋण समिति से है जिसके साधारण सदस्यों का बहुमत मुख्यतः कृषि कार्य करता हो एवं सहकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत हो।

पैक्स के सदस्य कौन हो सकते हैं ?

ऐसे व्यक्तियों का समूह या व्यक्ति जिसे समिति के कार्यों में मत देने का अधिकार हो (सहानुभूति सदस्य नहीं)।

पैक्स डेवलपमेन्ट सैल का कार्य क्या है ?

समिति के निम्न कार्यों में मार्गदर्शन करना-

  • व्यवसाय विकास योजना बनाना।
  • रिसोर्स प्लानिंग करना।
  • प्रोफिट प्लानिंग करना।
  • वित्तीय संसाधनों का विकास करना।
  • अवित्तीय संसाधन एवं सेवाओं का विकास।
  • निकाय एवं प्रक्रिया का सफल संचालन करवाना।
  • स्टाॅक होल्डरों से सम्बन्ध स्थापित करवाना।
  • समिति का डोक्यूमेन्टेशन करवाना।
  • समिति एवं सहकारी बैंक के मध्य समांजस्य स्थापित करवाना।
  • समिति की परफारमेन्स बैंक एवं विभागों तक पहुॅचाना।
  • पैक्स के सचिव को प्रशिक्षण व जानकारी उपलब्ध करने में मदद करना।
  • समिति की कमियों को दूर करने में मार्गदर्शन करना।