सेविंग एकाउन्ट व्यक्तिगत –
- निम्न में से एक आई0डी0 प्रूफ एवं एक ऐड्रेस प्रूफ एवं 02 फोटो लाना आवश्यक है-
- आई0 प्रूफ- वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि में से कोई एक
- ऐड्रेस प्रूफ- राशन कार्ड, बिजली/पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेन्स, हाउस टैक्स बिल, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, कालेज आई0डी0 कार्ड, आदि में से कोई एक।
- बिना चैकबुक के न्यूनतम रू0 500.00 एवं चैकबुक प्राप्त करने पर न्यूनतम रूपये 1000.00 का बैलेन्स रखना अनिवार्य अन्यथा पैनल्टी पडेगी अधिकतम की सीमा नहीं।
- 04 प्रतिशत की वार्षिक व्याज दर।
नौ-फ्रिल सेविंग एकाउन्ट –
- निम्न में से एक आई0डी0 प्रूफ एवं एक ऐड्रेस प्रूफ एवं 02 फोटो लाना आवश्यक है-
- आई0 प्रूफ- वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि में से कोई एक
- ऐड्रेस प्रूफ- राशन कार्ड, बिजली/पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेन्स, हाउस टैक्स बिल, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, कालेज आई0डी0 कार्ड, आदि में से कोही एक।
- न्यूनतम बैलेन्स शून्य एवं एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 50 हजार तक का ही लेन-देन सम्भव।
- कोई चैकबुक निर्गत नहीं की जायेगी।
- 04 प्रतिशत की वार्षिक व्याज दर।
संस्थागत सेविंग एकाउन्ट –
- निम्न आई0डी0 प्रूफ लाना आवश्यक है-
- संस्था कि विभागाध्यक्ष द्वारा संस्था के नाम खाता खुलवाने हेतु फार्म पर मुहर सहित हस्ताक्षर/प्रमाणपत्र।
- बिना चैकबुक के न्यूनतम रू0 500.00 एवं चैकबुक प्राप्त करने पर न्यूनतम रूपये 1000.00 का बैलेन्स रखना अनिवार्य अन्यथा पैनल्टी पडेगी अधिकतम की सीमा नहीं।
- 04 प्रतिशत की वार्षिक व्याज दर।
सोसाइटी सेविंग एकाउन्ट –
- निम्न आई0डी0 प्रूफ लाना आवश्यक है-
- समिति का प्रस्ताव एवं पंजीकरण संख्या।
- चैकबुक प्राप्त की जा सकती है।
- 04 प्रतिशत की वार्षिक व्याज दर।
सेविंग एकाउन्ट स्टाफ –
- स्टाफ हेतु निम्न निम्न सुविधाऐं उपलब्ध है-
- आई0डी0 प्रूफ एवं एक ऐड्रेस प्रूफ की आवश्यक्ता नहीं।
- न्यूनतम बैलेन्स शून्य ।
- 05 प्रतिशत की वार्षिक व्याज दर।